सीडीओ ने जांच में पकड़ा निमार्ण कार्यों में लाखों का भ्रष्टाचार, कार्रवाई तय

December 15, 2021 12:03 PM0 commentsViews: 908
Share news

 

 

 

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड-शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत-लुचुइया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वीकृत कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर सीडीओ पुलकित गर्ग ने दोषी साबित पाये गये कर्मियों के खिलाफ कारवाई करने का आदेश दिया है। ज्ञात रहे कि इस कार्य को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्धारा कराया गया था।

 बताया जाता है कि 17.87 लाख की लागत से डडवा गांव में बभनी गांव के आगे तक मिट्टी एवं 2 मी. स्पान की आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी जांच सीडीओ पुलकित गर्ग ने की। जांच में लागत के सापेक्ष अभी तक 11.60 लाख व्यय किया गया है। इस कार्य पर  6 दसम्बर से 9 दिसम्बर के बीच 170 श्रमिक का मस्टररोल निर्गत किया गया है, परन्तु मौके पर कोई श्रमिक कार्य करता नही पाया गया। सत्यापन में पाया गया कि मात्र 2 मी. स्पान की आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया गया है, जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया मानक के अनुरूप नही पायी गयी। मौके पर कार्य के सम्बन्धित सीआईबी नहीं लगाया गया, पुलिया के एप्रोच व चकरोड पर मिट्टी पटाई का कार्य नहीं पाया गया।

इसी प्रकार ग्राम लुचुइया में श्यामचन्द्र के खेत से नरौडा सरहद तक मिट्टी कार्य एवं 2 मी0 स्पान की आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य भी ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसकी स्वीकृत लागत 18.25 लाख है।  जिसके सापेक्ष अभी तक 4.61 लाख व्यय किया गया है। इस कार्य पर 2 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच 120 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया, परन्तु मौके पर कोई श्रमिक कार्य करता नहीं पाया गया। सत्यापन में पाया गया कि मात्र 2 स्पान की आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया गया है, जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया मानक के अनुरूप नही पायी गयी। मौके पर मिट्टी का कार्य नही कराया गया। मौके पर कार्य के सम्बन्धित सीआईबी नही लगाया गया, पुलिया के एप्रोच व चकरोड पर मिट्टी पटाई का कार्य नही पाया गया।

 दोनों निर्माण कार्यों में इस प्रकर के भ्रष्टाचार पाये जाने से खिन्न होकर सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि उपरोक्त कार्यो का तकनीकी मूल्याकंन कराकर कार्यदायी विभाग के उत्तरदायी अधिकारी/कर्मचारी सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि सीडीओ द्वारा यदि लगातार अन्य ब्लॉकों में कराए गए विकास कार्यों की जॉच इसी प्रकार मौके पर पहुंच कर की जाती रही तो बड़े- बड़े सूरमाओं एवं ब्लॉक के आला अधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में कराये गये कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होना तय है।

 

Leave a Reply