कोर्ट परिसर में जिलाधिकारी ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

December 20, 2021 6:34 PM0 commentsViews: 353
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के प्रांगण में सड़क निर्माण हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शिलान्यास किया गया। सड़क निर्माण होने से अधिवक्ताओं व फरियादियों के आवागमन में सुगमता होगी। सड़क निर्माण की आधारशिला कार्यक्रम बार एसोसिएशन अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह व महामंत्री कृपाशंकर त्रिपाठी के अथक प्रयास से रखी गई।

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा भूमि पूजन के तत्पश्चात बार भवन में अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा का स्वागत किया गया। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह व महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी द्वारा गणेश प्रतिमा का स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम अपने कोर्ट ऑफिसर, अधिवक्ता गण के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करावें। इसी कड़ी में यह सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है और भविष्य में जो भी अधिवक्ता हित का कार्य होगा वह मैं अवश्य कराऊंगा।

समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि आज सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के प्रांगण में अगर यह सड़क निर्माण हो रहा है तो यह पूरी तरह हमारे जिलाधिकारी की देन है। जिस तरह से जनप्रतिनिधियों ने वोट लेने के बाद हम अधिवक्ताओं की उपेक्षा शुरू कर दी है अगर यह जिला प्रशासन ना होता तो शायद उनकी मंशा पूरी हो जाती और कोई कार्य अधिवक्ताओं के हित का नहीं संपादित होता।

सभी अधिवक्ता हृदय से जिलाधिकारी के प्रति आभारी जताया तथा भविष्य में भी अधिवक्ता हित में जो सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होगा वह जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से कार्यान्वित कराने की कोशिश करेगा। समारोह संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी और व्यवस्थापन कोषाध्यक्ष पंकज सिंह व अनिल विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

समारोह में सर्वश्री वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्रा, संतोष मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, सुशील शुक्ला, गिरजेश बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, अंकित चौधरी, अविनाश पांडे, देवेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पाल, चंद्रकांत दुबे, पशुपति नाथ दुबे, अवनील त्रिपाठी, अवनींद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश  श्रीवास्तव, जमील अहमद, सच्चिदानंद झा, राजेश मिश्रा, अजय कांत मिश्रा, नागेंद्र श्रीवास्तव आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply