अंशू यादव का डुमरियागंज क्षेत्र में जनसम्पर्क, कहा जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकें

January 23, 2022 2:13 PM0 commentsViews: 388
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज। डुमरियागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदार इंजीनीयर रामफेर यादव उर्फ अंशू यादव ने भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए आगामी चुनाव में उसे जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की है। उन्होंने चेताया है कि अगर इस बार भाजपा को सत्ता में आने से न रोका गया तो आम अरादमी को भूख तथा बेरोजगारी से तड़प कर जान देना पड़ेगा।

गत दिवस ग्राम मन्नीजोत में एक जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि केन्द्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार पूरी तौर से जनविरोधी है। तीन कालक कानून को लाने की असफल साजिश कर जहां इसने सैकड़ों किसनों को मरने पर मजबूर किया। इसने पिछड़ों के आरक्षण के हक पर डाका डाला तो अल्पसंख्यकों को अकारण बडे बड़े मुकदमों के माध्यम से जेल डाला।सपा के वरिष्ठ नेता श्री आजम खान इसकी जिंदा मिसाल हैं। जिनके पूरे परिवार को जेल में डाल दिया गया। आजम खान साहब को जेल में मौत की कगार पर पहंचा दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस राज में गरीबों जीना मुहाल है। 35 रूपये लीटर पेट्रोल देने का वादा कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार में डीजल पट्रोल 100 रूपये लीटर है। किसान कैसे खेती करें, आम आदमी कैसे यात्रा करें। इसकें विपरीत सपा सरकार में माननीय अखिलेश यादव ने प्रदेश भर में विकास का कार्य किये। मेट्रो रेल, एक्सप्रेस वे जैसी बड़ी परियोजनाएं उन्हीं की देन है। उन्होंने आगामी सरकार बनने पर 300 युनिट घरेलू बिजली तथा सिंचाई की सारी बिजली निशुल्क देने का वादा किया है। उन्होंने बच्चों को लैपटाप, लड़कियों को साइकिल, स्कूटी भी देने की घोषणा की है।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुरेश यादव ने कहा कि  आज प्रदेश में सपा की लहर है। जनता अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। सुरेश यादव ने पिछड़े वग्र से अपील करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में जातिवार जनगणना करानी हो, आरक्षण का लाभ उठाना है तो उन्हें एकजुट कोकर सपा के पक्ष में मतदान कर अखिलेश यादव की सरकार बनानी होगी।

 

Leave a Reply