विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय का जनमदिन मनाया गया

January 31, 2022 3:30 PM0 commentsViews: 592
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्वसभापति पंडित गणेश शंकर पांडेय का 66वां जन्मदिवस गोरखपुर और महाराजजीके नेक स्थानों पर धूमधाम से मनाय गाय। इस अवसर पर श्री पांडेय के समर्थकों ने उन्हेंजन्मदिन की बधाई देते हुए सर्वत्र मिठाइयां बांटी

प्राप्त विवरण के अनुसारआज उनके 66 वे जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने महराजगंज, नौतनवा पनियरा में जम कर मिठाई बांटी और धूमधाम से जन्मदिन मनाया इस अवसर पर नेताओंने ने पूर्वांचल के देदीप्यमान राजनीतिक नक्षत्र बताया और कहा चुनाव बाद श्री पांडेय उप की राजन8टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस दौरान उदय प्रताप, संजय यादव, रमेश यादव, अशोक यादव, राजू सिंह, उदय तिवारी, सोनू सिंह, धीरज चौधरी, योगेश सिंह , अकरम अंसारी, यूसुफ अली, जितेंद सिंह,  युनुस अली आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply