दक्षिण भारतीय सभ्यता के हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा, कलशयात्रा में शामिल हुए सांसद पाल

February 11, 2022 2:54 PM0 commentsViews: 728
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के भीमापार में दक्षिण भारतीय सभ्यता पर आधारित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ। कलशयात्रा में सांसद जगदम्बिका पाल ने हिस्सा लिया और कहा कि यह मंदिर जिले ही नहीं वरन पूर्वांचल का सबसे अत्याधुनिक और ऐतिहासिक है। अब जिलेवासियों को दक्षिण भारतीय सभ्यता वाले मंदिर का 24 घंटे दर्शन प्राप्त होगा।
क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि बजरंगबली अजर अमर हैं। भारत में उनके अनंत भक्त हैं। उन्होंने कहा कि भीमापार निवासी समाजसेवी/ठेकेदार ओम प्रकाश चौबे को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने पूर्वांचल में दक्षिण भारत की सभ्यता का मनोहारी दृश्य वाला रंग विरंगा बजरंगबली हनुमान जी का मंदिर अदम्य साहस से बनवाया है। ऐसे लोग समाज मे कम संख्या में है। इसके श्री चौबे को जनपद वासियों के तरफ से आत्मीय बधाई देता हूं।
कलशयात्रा में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजा योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब व कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह भी शामिल हुए और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंदिर जिले के श्रीराम भक्त बजरंगबली हनुमानजी के अनेकांत भक्तों के लिए हमेशा प्रेरणा देगा और सनातन धर्म के प्रति उत्साह वर्धन करता रहेगा।

बतादें कि उक्त नव निर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी तक आयोजित है। उक्त आयोजन में 15 फरवरी को पूर्वांचल के मशहूर जागरण कर्ता नंदू मिश्रा द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। कायर्क्रम आयोजन मंडल में राम सिंह चौधरी, नन्हें सिंह, संजीव सिंह, पिंटू राय, अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, राकेश पांडेय, कुलदीप दूबे, मनोज सिंह, गुड्डू सिंह, पीयूष चौबे, राजू बाबा, डब्यू पांडेय, उमेश सिंह सेंगर, अंकित छापड़िया, रजनेश धर दूबे, शिवेंद्र सिंह, मोहित सिंह, हरिओम भगत, कृष्णा विश्वकर्मा, लल्लू खान आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply