विनय वर्मा सहित अपना दल के 12 प्रत्याशियों को अनुप्रिया पटेल ने किया सम्मानित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अपना दल (एस) पार्टी कार्यालय लखनऊ में पार्टी अध्यक्षा व भारत सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव में जीतकर आये स्वागत अभिनंदन समारोह में सभी 12 प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थें।
शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल एस के नव निर्वाचित विधायक विनय वर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यालय लखनऊ में अपना दल (एस) के 12 विधायकों का पार्टी अध्यक्ष द्वारा विधिवत स्वागत किया गया। सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में प्रदेश के विकास में गति प्रदान करने की सहमति जताई।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उक्त बैठक निर्णय लिया गया कि पार्टी हितों के साथ उत्तर-प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में मज़बूत और उपयोगी सरकार का गठन किया जायेगा। बैठक में प्रदेश में जनतांत्रिक और लोकतांत्रिक लाभ हेतु शासन और प्रशासन में जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी आदि पर चर्चा हुई। साथ ही देश के यशस्वी नेतृत्वकर्ता मोदी जी को और मज़बूत बनाने व राष्ट्रवादी विचारधारा का व्यापक प्रसार हेतु कई मुद्दों पर मंथन किया गया।