डेमू ट्रेन से कट कर 30 वर्षीय युवक की मौत, लाश की शिनाख्त नहीं
ओजैर खान
बढऩी, सिद्धार्थनगर। गोरखपुर- गोंडा रेलखंड पर स्थित बढऩी रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार देर शाम डेमू ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घंटों शव के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर लावारिश के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुुलिस शव के शिनाख्त की कोशिश में लगी है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जाती है।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गोरखपुर- गोंडा रेलखंड पर बीती शाम को गोरखपुर से गोंडा तक जाने वाली डेमू ट्रेन बढऩी रेलवे क्रासिंग के पूरब पहुंची थी कि एक युवक उसकी चपेट में आ गया और उसकी कट कर मौत हो गई। हादसे की जानकारी लोगों ने बढऩी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली तो पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बारे में चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया लगभग 10 बजे रेल कर्मचारी ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति जो कि डेमू ट्रेन से कट कर पश्चिमी रेलवे क्रॅसिंग के पूरब पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव के पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। चौकी प्रभारी का कहना है कि शव का 72 घंटे तक इंतजार किया जाएगा। हो सकता है कोई शिनाख्त कर ले या मृतक के परिजन ही आ जायें।