चोरी के जेवरात व असलहा के साथ आधुनिक बंटी-बबली अरेस्ट, जेल भेजे गये

May 5, 2022 12:45 PM0 commentsViews: 469
Share news

शहर के राहुल नगर मोहल्ले में हुई चोरी का सदर पुलिस ने किया खुलासा, आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे पकड़े गये चोर और चोरनी

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर टोह लेकर खाली मकान में चोरी करने वाले प्रेमीप्रमिका को सदर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह सोहांस रोड पर शहर के निकट स्थित पिठनी पुल पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से सोने व चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी समेत बिना नंबर प्लेट की बाइक, मोबाइल व देसी पिस्तौल बरामद किया है। एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया है।

सदर थाना क्षेत्र के राहुलनगर मोहल्ले में नौ अप्रैल और एक मई को बंद पड़े दो मकानों में चोरी की घटना हुई थी। जिसमें चोर बंटी और बबली सानी प्रेमी और प्रेमिका मिल कर  घर के जेवरात व नगदी खंगाल ले गए थे। पुलिस मामले में केस दर्जकर छानबीन में जुटी हुई थी। बुधवार को सदर एसओ तहसीलदार सिंह, एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सर्विलांस प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिठनी पुल से बिना नंबर के बाइक सवार एक युवक एवं महिला को पकड़ तलाशी ली। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पता सदर थाना क्षेत्र के खजुरिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद रईस उर्फ मुल्दाहे उर्फ मिस्त्री और खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा कस्बा निवासी कैसरजहां पत्नी मोहम्मद समीम बताया।

क्या क्या हुआ बरामद

पुलिस ने उनके पास से चोरी के सोने व चांदी के आभूषण, 17625 रुपये नगद, एक बाइक, पांच मोबाइल फोन, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर सदर थाना में पंजीकृत मुकदमे में धारा 411, 413, 414, 467, 489 की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्रवाई की है। गिरफ्तार रईस पर पुलिस अधीक्षक ने 12 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में जेल चौकी प्रभारी शशांक सिंह, एसआई चंदन कुमार, एचसीपी राजीव शुक्ला, रमेश यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र तिवारी, पवन तिवारी, अवनीश सिंह, मृत्युंजय, विवेक कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।

बंटी बबली की तरह थी जीवनशैली

जिले में सदर पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्जनपदीय इनामिया चोरी के आरोपित प्रेमी युगल की जीवनशैली सिनेमा बंटी बबली के चरित्र की तरह रही। दोनों आरोपित प्रेमी युगल शादीशुदा हैं और दोनों के दो-दो बच्चे हैं, फिर भी वे एक साथ रहकर चोरी करते थे। चोरी के मिले धन से वे दोनों जिला छोड़कर गोरखपुर चले जाते थे और वहां होटल में रहकर मौजमस्ती करते थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिन में ऐसे घरों की टोह लेते थे जिसमें ताला बंद रहता था और रात्रि में जाकर एक विशेष प्रकार के लोहे के राड से ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे।

प्रेमी प्रेमिका के विरूद्ध दर्ज है 28 मुकदमे

मोहम्मद रईस उर्फ मुल्दाहे उर्फ मिस्त्री और कैसरजहां के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी समेत अन्य धाराओं में 28 मुकदमे दर्ज है। इनमें सदर थाने में आर्म्स, एनडीपीएस, गैंगेस्टर समेत 20 केस समेत इटवा, उसका, मोहाना, चिल्हिया, गोल्हौरा, शोहरतगढ़ और बस्ती जिले के रूधौली थाने में भी केस दर्ज है। रईस के पास से बरामद बाइक पर नंबर नहीं है, साथ ही उसका चेचिस नंबर भी खुरच कर मिटा दिया गया है।

 

 

Leave a Reply