डाक निरीक्षक ने डाकिये से ट्रांसफर के नाम पर मांगा 20 हजार  घूस, मामला थाने पहुंचा

May 8, 2022 11:36 AM0 commentsViews: 1625
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डाकघर तेतरी बाजार आजकल सुर्खियों में है। यहां के डाक निरीक्षक सूर्य प्रकाश पटेल और वर्सियर राजेश सिंह द्वारा अपने डाकिये अनुराग से ट्रांसफर के नाम पर 20 हजार की मांग करने का मामला सामने आया है। डाकिया अनुराग द्वारा राजेश सिंह व अन्य स्टॉफ पर शनिवार को अभद्रता व घूस मांगने का आरोप लगाया है और थानाध्यक्ष को तहरीर देकर न्याय की मांग किया गया है।

डाकिया अनुराग द्वारा थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर

अनुराग पुत्र स्वर्गीय राम मोहन ग्राम व पोस्ट धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर के मूल निवासी हैं। मैं ABPM टांडिया बाजार उसका बाजार में कार्यरत हूं। मेरा मूल पद ब्रांच पोस्ट ऑफिस मदनपुर उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर है। लेकिन ईष्या व लालच वस  मुझे टांडिया बाजार ब्रांच पोस्ट ऑफिस में लगा दिए हैं जो कि हमारे घर से बहुत दूर लगभग 40 किलोमीटर है और वितरण क्षेत्र लगभग 15 किलोमीटर है। 2 मार्च से हमको परेशान करके रख दिए हैं ।

दिनांक 07-05-2022 को राजेश सिंह वर्सियर हमको टांडिया बाजार बुलाए उसके बाद टांडिया बाजार से मुझे डाक निरीक्षक कार्यालय तेतरी बाजार लगभग 12:00 बजे दोपहर को ले आए 4 घंटे बैठाने के बाद ट्रांसफर के नाम पर तथा अवकाश के नाम पर 20000 का डिमांड राजेश सिंह और चौधरी के द्वारा किया गया। जिसमें डाक निरीक्षक सूर्य प्रकाश पटेल की पूर्ण रूप से रजामंदी है।

मैं परेशान होकर चौधरी को 10000 दे दिया उसके बाद डाक निरीक्षक से बात करते समय मोबाइल में वॉइस रिकॉर्ड हो गया डाक निरीक्षक सूर्य प्रकाश पटेल को संदेह होने पर अपने कर्मचारियों से राजेश सिंह वर्सियर बृजेश कुमार वर्सियर और चौधरी से मोबाइल छिनवा लिए उसके बाद मेरे द्वारा मोबाइल मांगने पर सूर्य प्रकाश पटेल मोबाइल ना देकर माँ बहन को गाली दिए तथा चारों लोग मिलकर कमरा बंद करके समलैंगिक व्यवहार करने की कोशिश किए।

किसी तरह जान बचाकर भागे इसकी सूचना दूसरे के मोबाइल से अपने घरवालों को दिए तक घर के सदस्य लगभग 6:30 बजे तेतरी बाजार डाक निरीक्षक कार्यालय पहुंचने पर वहां कोई नहीं मिला तथा पता करने पर बृजेश कुमार वर्सियर से मुलाकात हुआ तब उसने मोबाइल दिया जिसमें संपूर्ण वीडियो ऑडियो फोटो व्हाट्सएप ईमेल तथा कुछ एप्स डिलीट कर दिया गया जो बाद में मेरे द्वारा व्हाट्सएप टि्वटर ईमेल सही किया गया और नौकरी से निकालने की धमकी भी दिए।

Leave a Reply