जिले की वालीबाल खिलाड़ी रिया श्रीवास्तव इंडिया यूथ वालीबाल चैम्पियानशिप में चयन

May 10, 2022 4:31 PM0 commentsViews: 832
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले के बढ़नी कस्बा निवासी, वॉलीबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी रिया श्रीवास्तव का चयन भारतीय यूथ वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वह 11 मई से 15 मई तक महाराष्ट्र के संगाली में होने वाले चैंपियनशिप में पंजाब यूथ वॉलीबाल टीम की ओर से प्रतिभाग करेगी।

बढ़नी निवासी स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की पुत्री कुमारी रिया श्रीवास्तव इस समय पटियाला पंजाब विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। संगाली महाराष्ट्र में 11 मई से 15 मई तक होने वाले भारतीय यूथ वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए पंजाब यूथ वॉलीबाल टीम की ओर से प्रतिभाग करेगी। पुष्टि करते हुए उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मो. इबाहिम ने बताया कि कुमारी रिया पूर्व में उत्तर प्रदेश सब जूनियर, मिनी, स्कूली, खेलों इंडिया के टीम से भारतीय वॉलीबाल चैंपियनशिप मे प्रतिभाग कर चुकी हैं।

 

रिया के चयन पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला खो-खो संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार प्रजापति, जिला एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव सोनू गुप्ता, जागृति क्लब के करम हुसेन इदरीशी, जिला वॉलीबाल संघ के अब्दुल मन्नान, देवेंद्र पांडेय, जुग्गीराम राही, अजय गुप्ता, केजी जायसवाल, विनय शर्मा, राजू शाही, निजाम अहमद ने बधाई दिया है।

Leave a Reply