पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

May 21, 2022 5:04 PM0 commentsViews: 154
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज देश के युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए याद किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर वक्ताओं ने विस्तार से युवा दिलों की धड़कन राजीव गांधी पर अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार गुड्डू ने किया और संचालन अनिल सिंह अन्नू ने किया।

 

कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय ने स्वर्गीय श्री गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता युवा दिलों की धड़कन स्वर्गीय राजीव गांधी जी को शत शत नमन। आज देश की राजनीति में धर्म कर्म हिंदू और मुसलमान की राजनीति होती तब। ऐसी ओछी राजनीति के लिए राजीव जी आईना थे। स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी सूचना और क्रांति में तहलका मचाने के बाद युवा साथियों के लिए वोट देने का अधिकार 21 साल से घटाकर 18 साल कर दिया। उन्होंने कभी झूठ और झांसे का सहारा नहीं लिया और देश को आधुनिकता की श्रेणी में खड़ा कर दिए।

 

देवेंद्र कुमार ‘गुड्डू’ और अनिल सिंह ‘अन्नू’ ने संयुक्त रूप से कहा कि अपनी मां की कुर्बानी के बाद एक कुशल पायलट की नौकरी छोड़ देश की कमान संभाले तो स्वर्गीय श्री राजीव गांधी देश को कई नायाब तोहफे दिए और देश को अग्रणी देशों की श्रृंखला में खड़ी कर दी। कंप्यूटर एवं मोबाइल को हर हाथों में पहुंचाने का श्रेय एवं नवोदय विद्यालयों का जाल देश को सौंप कर महिलाओं को 35 परसेंट आरक्षण स्थानीय स्वराज संस्थानो में श्रेय श्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को जाता है। देश का काम करते हुए देश के लिए अपने मां के तरह कुर्बान हो गए। देश के ऐसे सपूत को आज हम उनके पुण्य तिथि पर शत-शत नमन करते हैं।

 

इस अवसर पर कैलाश पंछी, रंजना मिश्रा, डॉ. प्रमोद, शौकत अली, अकरम अली सिद्दीकी, उमाशंकर कशौधन, संतोष चौधरी, सुदामा प्रसाद, जितेंद्र धर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply