जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में जोगिया-मझवन और कोड़रा मार्ग का शिलान्यास किया

May 29, 2022 4:43 PM0 commentsViews: 240
Share news

अजीत युवा

सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल भी रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लम्बिनी दुद्दी रोड पर जोगिया चौराहे से मझवान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने जिला मुख्यालय के भीमापार से निकलने वाली ग्राम कोड़रा मार्ग का शनिवार को शिलान्यास किया था। जिले में इस समय सैकड़ों सड़को के नव निर्माण और मरम्मत से आम जनमानस में खुशी का माहौल है।

 

उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते कहा सांसद पाल ने कहा क्षेत्र के लोगों के लिए इस सड़क की काफी आवश्यकता है जो काफी खराब स्थिति में हो गई थी, इसलिए मैंने इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माण कराने की स्वीकृति दिलाई है। यह सड़क बन जाने से लोगो को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सड़क की लागत 5 करोड़ से ज्यादा है।

भाजपा जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, रवि जायसवाल सांसद प्रतिनिधि,अर्चिष्मान मिश्र, शैलेंद्र वर्मा, एस. पी. अग्रवाल, राजेश मिश्र, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र, गंगा  मिश्रा, आशीष शुक्ल, राजेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी, फूलचंद जयसवाल जिला महामंत्री, पदमाकर शुक्ला मंडल महामंत्री, भोला कसौधन, अजय पाल मंडल अध्यक्ष जोगिया, भारत कनौजिया, गंगा मिश्रा प्रधान वरिष्ठ नेता, लक्ष्मण गुप्ता मंडल महामंत्री, बिट्टू गॉड युवा नेता, महेंद्र लोधी मंडल अध्यक्ष, कामता यादव प्रधान कोहली, जितेंद्र चौधरी, अभिषेक सिंह युवा नेता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply