प्रधान की शिकायत पर एसडीएम जगप्रवेश (IAS) ने अवैध निर्माण पर चलवाया बुल्डोजर

May 30, 2022 8:36 PM0 commentsViews: 623
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। थाना कोतवाली जोगिया उदयपुर के ग्राम करौंदा मसिना तप्पा थरौली में स्थिति गाटा संख्या 176 जो अभिलेख में भीटा दर्ज है उस पर हफीजुल्लाह पुत्र हवलदार द्वारा अवैध तरीके से पक्का निर्माण कर लिया गया था जिसे एसडीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने भारी संख्या मे पुलिस बल के सहयोग से बुल्डोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया।

ग्राम प्रधान प्रभु दयाल यादव के शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट IAS जगप्रवेश ने तहसीलदार राम ऋषि रमन को मौका मुआयाना कर उचित निर्देश दिया। तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुँच कर अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिए। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुरेश त्रिपाठी, लेखपाल बिंदुसार मौर्य, अनूप यादव, योगेंद्र चौधरी, अधिक संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।

Leave a Reply