तहसीलदार राम ऋषि रमन की पहल पर शुरु हुआ नहर खुदाई का कार्य

June 2, 2022 6:47 PM0 commentsViews: 581
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम झगटी में नहर  खुदाई कार्य को कुछ ग्रामीणों द्वारा द्वारा रोक दिया गया था। जिसे सदर तहसीलदार राम ऋषि रमन द्वारा मौके पर जाकर ग्रामीणों की शिकायत को वार्तालाप कर उचित कर्रवाई करने का आश्वाशन देकर संतुस्ट किया गया उसके बाद नहर खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया जा सका।

बताया जाता है कि सिचाई विभाग के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों द्वारा नहर खुदाई कार्य को रोकने के बावत ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/  उपजिलाधिकारी सदर जगप्रवेश IAS को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उन्होंने तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँच कर काश्तकारों से वार्ता कर नहर की खुदाई शुरू कराने का निर्देश दिया था।

 

राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक शीतल द्विवेदी, लेखपाल अवनीश त्रिपाठी, रामकरन गुप्ता, शशांक सौरभ, अमित कुमार, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोहाना संतोष कुमार सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply