मोदी-योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के तहत सभी को विकास से जोडऩे में लगी- जगम्बिका पाल
सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के तहत देश के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित किए जाने को लेकर सैकड़ों महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
सांसद पाल नौगढ़ ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास पर चर्चा के दौरान पंचायत सदसयों को सम्बधित कर रहे थे। बैठक में क्षेत्र के विकास के लिए बजट भी पारित किया गया। जिस पर सदस्यों ने सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर सांसद जगम्बिका पाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सड़क नाली तथा अमृत सरोवर जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से गांव का समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने विकास खंड नौगढ़ को आदर्श विकास खंड बनाने को लेकर शासन स्तर से और भी बजट तथा योजनाओं के क्रियान्वयन कराए जाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा ने विकासखंड के विकास को लेकर के अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की तथा सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संगीता यादव, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष गंगा मिश्र, मंडल अध्यक्ष नितेश पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्र, एसपी अग्रवाल, मुरारी सिंह, आशीष, निशांत आदि मौजूद रहे।