सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा बृजेश कु. त्रिपाठी की मौत, देवरिया जिले के निवासी थे

June 14, 2022 1:54 PM0 commentsViews: 794
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी की सोमवार शाम को मृत्यु हो गयी जिसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने शोक सलामी तथा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 13-06-2022 को पुलिस लाइन में नियुक्त उप निरीक्षक ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम जमुनाही, थाना- रूद्रपुर, जनपद- देवरिया अपने राजकीय आवास में मुर्क्षित अवस्था में पाये गये। जिसकी सूचना पाकर उन्हे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले जाया गया, चिकित्सक द्वारा जाँचोपरांत उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके पश्चात् कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक का पोस्टमार्टम कराया गया।

 

उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन के शहीद स्थल पर शोक सलामी तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। शोक सलामी के पश्चात पार्थिव शरीर को उनके परिजन को सुपुर्द कर पैतृक स्थल रवाना किया गया ।

 

जानकारी हुआ है कि उप निरीक्षक ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी का जन्म दिनांक 31-7-1968 को हुआ था, वह दिनांक 09-09-1988 को पुलिस सेवा में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये थे। दिनांक 20-11-2020 को पुलिस लाइन जनपद सिद्धार्थनगर में तैनाती मिली, जिसके बाद इनके द्वारा जनपद के थाना त्रिलोकपुर, बांसी, प्रभारी सम्मन सेल व थाना उसका बाजार में अपनी सेवायें दी गयी। दिनांक 19-05-2022 से पुन: पुलिस लाइन में तैनात रहे।

शोक सलामी व श्रद्धांजली के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चन्द्र रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन देवी गुलाम व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply