दस मदरसा मिनी आईटीआई की जांच संडे को भी हुआ, शासन को भेजंगे रिपोर्ट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले में संचालित मदरसा मिनी आईटीआई की जांच के दूसरे दिन रविवार को उप निदेशक बस्ती मंडल विजय प्रताप यादव ने 10 मिनी आईटीआई कॉलेजों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन स्तर से दिए गए जांच बिंदु पर पड़ताल की। मौके पर मिली वास्तविक रिपोर्ट को शासन को भेजेंगे।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बस्ती मंडल के उप निदेशक विजय प्रताप यादव ने रविवार को खरीजतुल कुबरा गर्ल्स कॉलेज मधवापुर, जामिया अहले सुन्नत इशाअतुल इस्लाम बढ़नी, चांद गर्ल्स स्कूल टेउवां ग्रांट, अरबिया अहले सुन्नत बागे मदीना मऊ नानकार, अरबिया अहले सुन्नत कादिरिया रूद्वौलिया, कुल्लियातुल तैयबात निस्वा कॉलेज डुमरियगंज, अल जामेअतुल इस्लामिया खैरूल उलूम बैदौलागढ़, एमएमशफी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी बेवां जियाउद्दीन, जामिया मिस्बाहुल उलूम चौकोनिया, सकीना अहले सुन्नत टड़वा का निरीक्षण किया।
मदरसा जामिया अहले सुन्नत ईशा अतुल इस्लाम बढ़नी बाजार के निरीक्षण में उप निदेशक ने मिनी आईटीआई अंतर्गत सिलाई कटाई (कटिंग एंड टेलरिंग) की प्रशिक्षण लेने वाली यशमीन खातून और कंप्यूटर प्रशिक्षण में मोहम्मद रईस से बातचीत की। दोनों में बेहतरीन हुनर और कार्यकुशलता के साथ तकनीकी दक्षता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया। मदरसा मिनी आईटीआई चांद गर्ल्स स्कूल, टेउवां ग्रांट में प्रशिक्षणार्थियों से खुद प्रशिक्षक बनकर कई सवाल पूछे। सभी ने संतोष जनक उत्तर दिया।