पौधारोपण हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अमूल्य उपहार होगा – प्रभारी मंत्री नितिन अगवाल
वृक्षारोपण जनआंदोलन 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया पौधरोपण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में सामाजिक संस्था रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन- 2022 के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थनगर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार नितिन अग्रवाल रहे।
रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में मुख्य अतिथि मंत्री नितिन अग्रवाल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कुल 50 पौधों का पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष/मा. सांसद जगदंबिका पाल ने किया।
उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सचिव अरुण कुमार प्रजापति, निदेशक पर्यावरण प्रकोष्ठ कैलाश मणि त्रिपाठी के संयोजन में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अमूल्य उपहार होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे।”
रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के चार्टर अध्यक्ष/सांसद जगदंबिका पाल ने उक्त अवसर पर कहा कि, “पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकतर लोग पौधारोपण तो करते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते। इस कारण कुछ दिनों बाद वे पौधे खत्म हो जाते हैं। पौधारोपण करने के बाद ही उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी शुरू हाेती है, इसलिए हमें पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करनी चाहिए।”
इस अवसर पर सदर विधायक श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित आनंद, रोटरी क्लब के पदाधिकारी अभय श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, गोविंद ओझा, अंबरीश यादव, रामकरण गुप्ता, सुजीत जायसवाल, नितेश पांडेय, विकास पाण्डेय, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, पंकज पासवान, फरीद अहमद सल्फी सहित अन्य उपस्थित रहे।