सांसद पाल ने कैम्प कार्यालय पर उपेंद्र सिंह और मनोज चौबे के साथ किया पौधरोपण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव 2022 पर जिले भर में एक साथ 28.66 लाख वृक्षारोपण किया गया। सभी वृक्षारोपण जिले के हर तहसील ब्लाक व ग्राम स्तर पर किया गया। इस मौके पर सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के कैंप कार्यालय परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह और सांसद करीबी मनोज चौबे उर्फ़ बाबा की अगुवाई में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलता है और हम सांस ले पाते हैं। धरती पर पेड़ों के कारण ही वर्षा होती है इसलिए वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है हम सभी को कम से कम एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह और मनोज चौबे के आलावा उसका बाजार के भाजपा नेता ओंकार पाण्डेय, सभासद आदर्श पांडे, कुलदीप द्विवेदी, सबलू साहनी, गुड्डू सिंह, कासिम रिजवी, कुलदीप, रवि शर्मा, अमरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, प्रिंस शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।