आम आदमी पार्टी ने देवेंद्र नाथ अम्बेडकर को बनाया बलरामपुर का प्रभारी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आम आदमी पार्टी ने संगठनात्मक दृष्टि से नवगठित बौद्ध प्रांत में जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नाथ आंबेडकर को प्रदेश सचिव के साथ ही पड़ोसी जनपद बलरामपुर का प्रभारी बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी बौद्ध प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने जारी मनोनयन पत्र में देवेंद्र नाथ आंबेडकर को नई जिम्मेदारी सौंपी है। बताते चले कि देवेंद्र नाथ आंबेडकर अब तक जनता दल सेक्युलर में राष्ट्रीय सचिव के पद पर थे। वह हाल में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव देवेंद्र नाथ आंबेडकर ने कहा कि पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करूंगा। उन्होंने बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष समेत शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।