भाजपा नेता ने टिकट के लिए पार्टी से की भावुक अपील, जनता से मांगा सहयोग व समर्थन

July 25, 2022 12:56 PM0 commentsViews: 651
Share news

अजीत  सिंह

इटवा, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत इटवा से भाजपा से टिकट की चाह रखने वाले भाजपा नेता शिव कुमार वर्मा ने पार्टी आला कमान सहित अन्य नेताओं व सर्मकों से की गई अपील में  अपने तीस वर्षीय राजनीतिक जीवन का हवाला देते हुए नगर पंचायत चुनाव के लिए टिकट की मांग का समर्थन चाहा है। अपनी अपील में उन्होंने पार्टी को दी गई अपनी सेवाओं का भी जिक्र किया है।‘

भाजपा नेता शिव कुमार वर्मा ने जारी अपनी सार्वजनिक अपील में कहा है कि वे राष्ट्रवाद की भावनाओं से प्रेरित होकर लगभग 28-30 से पार्टी की सेवा पूरीनिष्ठा से करते चले आ रहे है।  वर्ष 1996-97 में भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय ब्रह्मप्रकाश चौधरी जी के विधानसभा चुनाव से ही मंच पर उतर कर भारतीय जनता पार्टी के नीतियों को बुलंद करने का कार्य आरम्भ कर दिया था । वर्मा ने कहा कि  हमारे सार्वजनिक जीवन में पूरी स्पष्टवादिता पूर्वक हमने जीवन में छल – कपट फरेब ,मक्कारी , दलाली, बेईमानी से दूर रहकर सैद्धान्तिक व नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुये सदैव प्रयास किया कि मेरे द्वारा सत्य के सिद्धांतो को बल मिले किसी के साथ अन्याय न हो।

शायद इसी स्वभाव के कारण ही कुछ लोगों को मैं रास भी नही आता हूँ । जबकि जिसका साथ दिया तो पूरी निष्ठा, लगन व निःस्वार्थ बिना किसी शुल्क के अनेको अनेक सेवाये करना ही अपनी शानो – शौकत समझना और जुर्म ज्यादती के विरुद्ध लड़ने की आदत में शुमार हो चुका है । जिसका लाभ यह हुआ कि आप लोगों का प्रेम, स्नेह, प्रसंशा व सराहना एवं हमें आत्मसंतुष्टि अवश्य ही मिलता रहा है ।

लेकिन नुकसान की भी बड़ी लंबी फेहरिस्त है जिसमें हमारा व्यवसाय भी प्रभावित हुआ और बदले में फर्जी मुकदमें ! यहाँ तक कि रिश्तदारों और परिवार को भी बहुत क्षति उठानी पड़ी है । वर्ष 2017 में चुनाव प्रचार में रात – रात भर प्रचार – प्रसार के उन्माद में और मंचों पर भाषण के भागम-भाग में पूज्य योगी जी के विषकोहर जनसभा मे जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और बायां पैर घुटने पर टूट गया। जिसमें महीनों बेड पर पड़ा रहा। और सबसे बड़ी बात यह कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में अकारण कई विरोधी और कुछ तो शत्रु भी हो गये ।

अब आने वाले कुछ माह में इटवा के सौभाग्य हेतु नव सृजित नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है । जिसमें मै भी अध्यक्ष पद से भाजपा के  टिकट  के लिए एक प्रार्थी हूँ। मुझे शत-प्रतिशत पूर्ण विश्वास है कि भाजपा हमारे वर्षों के त्याग, तपस्या और पूरी निष्ठा का सम्मान हमें अवश्य देगी । आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आप सबकी उन आशाओं पर पूरी तरह खरा उतरूंगा । मेरी नीयत और नीति अन्याय के विरुद्ध लड़ते हुये एक सच्चे सेवक की भूमिका के अवसर में आप लोगों का आशीर्वाद और सहयोग के आकांक्षा है।

 

Leave a Reply