प्रतिभा सम्मान एवं प्रामण पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

August 1, 2022 6:18 PM0 commentsViews: 330
Share news

निजाम जिलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बर्डपुर स्थिति उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज ककरहवा मे प्रतिभा सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा टेक्निकल के महा निदेशक शम्भू कुशवाहा ने किया जिसके मुख्य अतिथि दीप नारयण त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि बृज विहारी यादव एवं उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज के ब्रांच हेड इरफान अहमद ने कार्यक्रम की शुरुवात किया।

मुख्य अतिथि शम्भू कुशवाहा ने अपने सम्बोधन मे कहा टेक्निकल शिक्षा आज कल के टेक्नोलॉजी ज़माने मे बहुत जरुरी है। कंप्यूटर की अच्छी शिक्षा हाशिल कर बच्चे देश विदेश मे नौकरी कर सकते है। सभी अतिथियों ने कॉलेज के बच्चों से अपनी अपनी बात कही।

उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज के टॉपर सबसे ज्यादा नंबर लाने के लिए प्रथम स्थान पर दुर्गेश मौर्या दूसरे स्थान पर अब्दुल अज़ीम एवं तीसरे स्थान पर नासिर अहमद को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों के हाथों दिया गया। ककरहवा केंद्र संचालक इरफ़ान अहमद ने कहा की हमारी संस्था और टीचर हमेशा से ही बच्चों की अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर है। इस आयोजन मे संस्था के कंप्यूटर के अध्यापक शम्भू यादव एवंम रकीब अहमद तथा बच्चे और अभिभावक बाजार के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply