आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने का अभियान है हर घर तिरंगा- राघवेंद्र प्रताप सिंह

August 7, 2022 2:40 PM0 commentsViews: 336
Share news

पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने डुमरियागंज के बजरंगी चौक पर विशाल जन सैलाब के बीच बैठक कर झंडा रोहण के लिए बनाई रणनीति

अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बजरंगी चौक स्थित श्री हनुमान मन्दिर पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बजरंगी चौक (बेवां) में भव्य झंडारोहण कार्यक्रम एवं 75वें आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के क्रम में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विशाल बैठक कर रणनीति बनाई गई। 
बैठक को संबोधित करते हुए राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अमरगढ़ के स्थानीय शहीदों के सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 15 अगस्त 2022 को भारत अपनी आजादी का 75 वर्ष पूर्ण कर 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा अपने घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित कर इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। सभी ने भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाए गए।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, मण्डल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी उर्फ दीपू तिवारी, विनय पाठक, उदय शंकर श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी, राजीव अग्रहरी, लाल जी शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, कमलेंद्र त्रिपाठी, धर्मराज वर्मा, संतोष पासवान, बच्चाराम पासवान, संजय मिश्रा, धर्मेश पाण्डेय, प्रेम शंकर पाण्डेय, मनोज निषाद  आदि सहित भारी संख्या में भाजपा, हियुवा अन्य राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply