जागरूकता एलईडी वैन को डीएम और सीडीओ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद में प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु एलईडी वैन को जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराये गये एलईडी वैन द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी तथा भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा आजादी भी स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव पर जारी किये गये डाक्यूमेन्ट्री फिल्म को लोगों को दिखाया जायेगा।
इस मौके पर सूचना विभाग के बड़े बाबू नजमूल हुदा, विनय सिंह सत्य प्रकाश सिंह सहित विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।