एकल अभियान की बहनों ने एसएसब जवानों को बांधा राखी

August 12, 2022 8:38 PM0 commentsViews: 138
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। एकल अभियान विगत 33 वर्षों में पंचमुखी शिक्षा एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से देश के समग्र विकास में अनवरत कार्य कर रहा है इसी क्रम में एकल अभियान की बहिनों ने प्रतिवर्ष रक्षाबंधन का कार्यक्रम बीएसएफ कैंप थाना चौकी एवं सेना में कार्यरत देश के वीर सपूतों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना करती हैं। इन बहनों का चिंतन है कि भारत माता की सेवा में सम्मिलित भाइयों को बहनों की कमी का आभास ना हो।

इसी क्रम में आज एस. एस. बी.कैंप 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मसिना सिद्धार्थ नगर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पी 4 के प्रभाग अध्यक्ष मान चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अंचल सिद्धार्थनगर के अंचल अध्यक्ष, जगदीश कसौधन, अंचल अभियान प्रमुख राधेश्याम, कार्यालय प्रमुख अंकित कुमार तथा संच प्रमुख सीमा, अंजू, साधना वा जोगिया संच के सभी आचार्या बहने उपस्थित रहे।

Leave a Reply