राजस्थान इंद्र कुमार मेघवाल प्रकरण में जोगिया मे निकाली गयी कैंडिल मार्च

August 18, 2022 8:30 PM0 commentsViews: 295
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। राजस्थान के मृतक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की निर्मम हत्या के बाद पुरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। मासूम की बस इतनी गलती थी कि स्कूल मे रखे सार्वजनिक घड़े से पानी निकाल कर पिया था। जहाँ देश की सरकार सभी जातियों को एक धागे मे पिरोने का काम कर रही है वही मास्टर का मन जातिवादिता मे क़ायम रही और घड़े का पानी पीने से इस तरह नाराज हुए शिक्षक ने पीटपीट कर निर्मम हत्या कर दी।

अब सोचने वाली बात यह है कि कब तक जातिवादिता मानसिक रूप से मनुवादी विचार धारा ऐसे लोगो मे बनी रहेगी और इस विचारधारा से दलितों -पिछडो पर हमेशा अत्याचार होता रहेगा जिसकी मिशाल राजस्थान के जालौर जनपद के सायला तहसील के सुराणा गांव मे सरस्वती विद्यालय मे 9 वर्षीय छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की घटना देखने को मिली है।

जिसके क्रम सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया विकास खंड अंतर्गत जोगिया चौराहे पर सामाजिक संगठन सहित जय भीम युवा कमेटी के तत्वाधान मे कैडिल मार्च निकाल कर छात्र के आत्मा की शान्ति के लिए सभी ने प्रार्थना की और साथ मे यह भी मांग किया की परिवार जनो के साथ इंसाफ कर परिवार की मांग सरकार पूरी करे।

कैण्डल मार्च मे समाज सेवी विनोद विद्यार्थी, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष पट्टू राम आजाद, विधानसभा प्रत्याशी नौगढ़ बीएमपी शम्भू प्रसाद, भीम युवा कमेटी प्रवीण कुमार गौतम, सोमनाथ, रामबेलास, जीतेन्द्र शिव चंद्र भारती, राजेश गौतम, रामशंकर कन्नौजिया, सोनू कुमार, शिव सहाय गौतम अशोक कुमार आर्य पत्रकार डॉ राजकुमार, रविन्द्र कुमार कश्यप आपदा युवा स्वयं सेवक दल सिद्धार्थ नगर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply