बाइक के साथ चोर पकड़ा गया, तीन अन्य बाइक चुराने की बात कबूल किया
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनर। थाना क्षेत्र के खुनुवा पुलिस चौकी के बैरियर बृहस्पतिवार को सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि दो दिन पहले उसने नौगढ़ सरकारी अस्पताल के परिसर से एक बाइक, एक माह पूर्व शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ से एक बाइक व दो माह पूर्व चिल्हिया बाजार से एक बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना परिचय महमूद शेख बढनी बाजार रामजानकी मन्दिर वार्ड -10 थाना ढेबरुआ बताया है, यह एक शातिर चोर है। इसके विरुद्ध थाना नौगढ व शोहरतगढ़ में वाहन चोरी के मामले और वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने बताया कि खुनुवा पुलिस चौकी के बैरियर के पास बृहस्पतिवार को पुलिस सघन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार चेकिंग देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। चेकिंग में वह बाइक के कागजात नहीं दिखा पाया तो पुलिस उससे कड़ाई के साथ पूछताछ करने लगी। तब जाकर उसने बताया कि यह बाइक चोरी की है। वह बाइक को नेपाल बेचने ले जा रहा था। उसके पास दो और बाइक चोरी की। गिरफ्तारी टीम में एएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी सुनील दूबे, आरक्षी आदित्य यादव शामिल रहे।