मोहना सोहस रोड का सांसद पाल ने किया शिलान्यास, 10 करोड़ आएगी लागत

September 1, 2022 8:27 PM0 commentsViews: 645
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मोहाना लोटन मार्ग पर मोहाना से महदेवा होते हुए बररोहिया तक 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास डुमरियागिंज सांसद जगदंबिका पाल ने गुरुवार को मोहाना बाजार में किया। यह सड़क कुल 21 किमी. की है और उसका बाजार जाकर गोरखपुर मार्ग को जोड़ती है। अभी फिलहाल आधे सड़क मोहना से बर्रोहिया तक स्वीकृत हुआ और जिसका शिलान्यास हुआ है। सांसद ने जल्द ही बचे भाग को भी स्वीकृत कराने का भरोसा दिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पाल ने कहा की किसी भी क्षेत्र के विकास में उस क्षेत्र की सड़कों की भी अहम भूमिका होती है। क्षेत्रीय जनमानस के सुलभ एवं सुरक्षित आवागमन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पूर्व में निर्मित सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिसका प्रमाण है की आज मोहाना सोहास उसका मार्ग भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चयनित होकर नए स्वरूप में परिवर्तित होने जा रही है।

अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करती हुई मोदी योगी के डबल इंजन के सरकार की योजनाओं के माध्यम से आज जनपद सिद्धार्थनगर भी शिक्षा , स्वास्थ्य, सड़क एवं रेल सभी क्षेत्रों अपनी  अलग पहचान स्थापित कर रहा है। इस दौरान बर्डपुर नगर पंचायत के भावी उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव की भूमिका अहम रही।

इस दौरान राजेंद्र पाण्डेय, शैलेंद्र वर्मा, नितेश पाण्डेय, दृगणारायण सिंह, दीपक मौर्य, आशीष शुक्ला, एसपी अग्रवाल, सुधीर पाण्डेय, रामनारायण, सिद्धार्थ गौतम, रामनारायण, शैलेंद्र वर्मा, सबलू साहनी, रामानंद वर्मा, लौहर बाबा, प्रेमचंद मोदनवाल, संपूर्णानंद पाण्डेय, रामानंद वर्मा, संतोष पाण्डेय, राकेश पांडेय, जहीर सिद्दीकी, मुरारी सिंह, विवेक गोस्वामी, अफजल हुसैन, मूसे सिंह, दिग्विजय सिंह, बृजेश सिंह, लालजी गुप्ता, लालजी यादव, विजय यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply