नगर विकास मंत्री ने 45 परियोजनाओं काटा फीता, लागत 1730 लाख

September 10, 2022 8:17 PM0 commentsViews: 581
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज जिले के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के 45 परियोजनाओं  जिसकी लागत 1729.89 लाख का लोकार्पण/शिलान्यास लोहिया कला भवन में किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र को भविष्य में और बेहतर ढंग से संचालित करने की बात कही। इसके आलावा उन्होंनेे सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष गोबिंद माधव विधायक जय प्रताप सिंह व श्यामधनी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 11 लाभार्थियों को चाभी और प्रमाण-पत्र भी दिया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सिद्धार्थनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि शामिल होने आये थे। इस अवसर पर लोहिया कला भवन में सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश एवं  जिला पंचायत अघ्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, महामंत्री विपिन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष के भावी उम्मीदावर राजू सिंह उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर और नगर पंचायत उसका बाजार के पूर्व चेयरमैन हेमंत जायसवल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व आभार प्रकट किया।

 

इस मौके पर सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाध्य गोविंद माधव व विधायक जय प्रताप सिंह, श्यामधनी राही, राघवेंद्र प्रताप सिंह,  विनय वर्मा, लालजी त्रिपाठी आदि ने संबोधन भी किया। भाजपा नेता ओमकार पांडेय, मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला, विकास वत्स, कन्हैया पासवान, दीपक मौर्या, बर्डपुर के ओमप्रकाश यादव, तेजू विश्कर्मा, लवकुश ओझा सहित सैकड़ों भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र चौधरी, उसका बाजार के जितेंद्र सिंह यादव, कपिलवास्तु के संदीप कुमार सहित जिले के सभी अधिशासी अधिकारी दो दिन पहले से तैयारी कर चुके थे, सभी लोग अपने क्षेत्रीय नगर में साफ सफाई के बेहतर प्रबंध किये थे।

 

Leave a Reply