एकल विद्यालय अभियान के आचार्यो को दिया गया प्रशिक्षण

September 11, 2022 7:47 PM0 commentsViews: 352
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शहर से सटे भीमापार में एकल विद्यालय अभियान के तहत जिले के आचार्यों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान उन्हें कार्य एवं दायित्व के प्रति बोध कराया गया, साथ ही राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने का संकल्प भी दिलाया गया।

एकल विद्यालय अभियान के तहत रविवार को आचार्यों के प्रशिक्षण वर्ग समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एकल विद्यालय अभियान के प्रभाग अध्यक्ष और पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा दान का महत्व बहुत ज्यादा है। एकल अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा देना काफी महत्वपूर्ण कार्य है। बच्चों को संस्कारपूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करें, ताकि बच्चे देश का नाम रोशन कर सके। उनहोंने कहा कि एकल अभियान से जुड़े आचार्य सेवा भावना से बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। जहां सेवा की भावना होगी, वहीं सफलता मिलती है।

अंचल अभियान प्रमुख राधेश्याम ने जिले में एकल अभियान से संचालित विद्यालयों समेत उनके संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक नहीं है, जिसमें सेवा भावना न हो, संवदेना के बिना राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता। इस तरह से आचार्यों में समाज सुधार एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने से सकारात्मक सोच का संचार पैदा होता है।

इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम, जिला कोषाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाग ब्यास राम प्रकाश, कार्यालय प्रमुख अंकित कुमार, प्रशिक्षण प्रमुख शिव करन, योजना प्रमुख शिव प्रसाद, संच प्रमुख सीमा मिश्रा, गणेश प्रसाद, अंजू, सरोज, बब्बू गौतम, अश्वनी त्रिपाठी, प्रमोद शर्मा, दिलीप, बुद्धिराम, तेजू समेत कई आचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply