प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर डुमरियागंज भाजपा मंडल ने की बैठक

September 13, 2022 9:22 PM0 commentsViews: 144
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। भाजपा के डुमरियागंज मंडल के सेक्टर शाहपुर, अगया, बहेरिया, मैनहा, बैदोला, सेमुआडीह में आगामी 17 सितंबर को भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक (पखवाड़ा के परिप्रेक्ष्य) के कार्यक्रम व निकाय चुनाव, शिक्षक एम एल सी चुनाव में सफलता पूर्वक पार्टी के प्रत्याशी को विजय  दिलाने को लेकर सभी सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षों, बूथ प्रभारियों व बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग कई कार्यक्रम होंगे, जिसमें जनसेवा के कार्यक्रमों के साथ रक्तदान, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियानों का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा सेक्टर व बूथस्तर पर तैयार की जा रही हैं।

इस दौरान रमेश सोनी, नामित सभासद राजीव अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, अजय अग्रहरि, बच्चाराम पासवान, मनोज निषाद, शैलेश सिंह, राजेश साहू, अजय दुबे, दुर्गेश कौशल, राजू कन्नौजिया, ओम प्रकाश, हंसराज, अर्जुन विश्वकर्मा आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply