तहसील सभाकक्ष में आयोजित हुआ साक्षरता शिविर, दी गई कानूनी जानकारी

September 16, 2022 8:38 PM0 commentsViews: 200
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ (सदर) तहसील के सभाकक्ष में शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं तथा जानता के कानूनी अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

शिविर को सम्बोधित करते हुए विधिक साक्षरता शिविर के सचिव/तहसीलदार राम ऋषि रमन ने कानूनी रूप से जानता को अपना अधिकार लेने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है जैसे छात्र बृत्ति, बृद्धा पेंशन, बिकलांग पेंशन, पारिवारिक लाभ, कृषक दुर्घटना बीमा, किसान सम्मान निधि आदि की यदि कानूनी जानकारी सबको रहे तो योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत व्यक्ति को मिलेगा। तहसीलदार ने कहा कि हमे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्ता, राजस्व निरीक्षक शीतल द्विवेदी, विजय गुप्ता, नजमुल हसन, अम्बरीश, श्रीराम चौरसिया, श्रवण शुक्ला, प्रेम प्रकाश, आशोक त्रिपाठी, रामकरन गुप्ता, सुबोध गुप्ता, कृष्णा नन्द चौधरी, अशोक गुप्ता, इन्द्र मणि पाण्डेय, राहुल त्रिपाठी, अजीत गुप्ता, विनय पाण्डेय, रमेश गुप्ता, प्रवीण बरनवाल, गणेश त्रिपाठी, शिव शंकर यादव, शशांक, महेन्द्र, अमित, उस्मान रजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply