PM जन्मदिन: युवा मोर्चा ने किया रक्तदान, कर्मचारी संघ ने बाँटी मिठाई, विहिम ने पढ़ी हनुमान चालीसा

September 17, 2022 5:18 PM0 commentsViews: 171
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर के ब्लड बैंक में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व में वृहद स्तर पर रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। कर्मचारी संघ के लोगों ने जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में मिठाई बांट कर पीएम का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका सिह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह, सदर विधायक श्यामधनी राही, जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य, जिला अधिकारी संजीव रंजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके झा, रक्त कोष प्रभारी एमके त्रिपाठी रहे।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि “रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है इस दैवीय प्रयास में सम्मिलित होकर हम सभी को किसी का जीवन बचाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”

सदर विधायक श्याम धनी राही ने संबोधित करते हुए कहा कि “बहुमूल्य जीवन बचाने में रक्तदान एक मानवता से जुड़ा हुआ पुनीत कार्य है आज इस अवसर पर रक्तदान देने वाले सभी रक्तदाताओं को मैं बधाई देता हूं।” जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, कन्हैया पासवान, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, फतेबहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष यु. मो. विकास पाण्डेय, निलेश चौधरी, राहुल गुप्ता, अनुराग पाठक विपुल, महामंत्री प्रिंस गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी मिथिलेश अग्रहरि, चंदन पांडेय, आदित्य कुंवर, गौरव सोनी, धीरज जायसवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

राज्य कर्मचारी संघ ने बाँटी मिठाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारियों ने मिठाई बाँटी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धूमधाम से मनाया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू महासंघ ने कचहरी में पढ़ा हनुमान चालीसा

सिद्धार्थनगर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के 72वें जन्मदिवस अवसर पर शनिवार को विश्व हिन्दू महासंघ सिद्धार्थनगर द्वारा कचहरी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती किया गया और उनके लम्बी उम्र व यश वैभव की कामना करते हुए देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना कर मिष्ठान वितरण किया गया।

जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को एक नई दिशा मिली है, उनके जीवन को और ओजस्वी बनाने के लिए हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया तथा मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव मनाया गया।

इस दौरान अधिवक्ता कृपाशंकर त्रिपाठी धर्माचार्य प्रमुख, अनिल विश्वकर्मा महामंत्री विधि प्रकोष्ठ, जय प्रकाश महामंत्री, देवेश श्रीवास्तव एडवोकेट जिला मीडिया प्रभारी, जितेंद्र सिंह, कृष्णा मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, जैनेन्द्र मिश्रा, रमेश कुमार पाण्डेय, संतोष दुबे,जय शंकर प्रसाद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, अमन जायसवाल, राजन मोदनवाल, सर्वेश वर्मा, अरुण दूबे, विजय कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply