पुलिस ने 50 हजार के इनामी गौतस्कर को गिरफ्तार किया, कट्टा कारतूस भी बरामद

September 19, 2022 3:34 PM0 commentsViews: 377
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले की एसओजी/सर्विलांस व थाना डुमरियागंज पुलिस टीम ने 50 हजार के इनामी गैंगेस्टर, शातिर गौतस्कार को एक 312 बोर के देशी कट्टा व 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजू अहमद फरुकी उर्फ़ रौआब अली पुत्र मो. शरीफ फरुकी डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसडिलिया का निवासी है।

थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु. अ. सं. 175/22 धारा 429 भादवि व धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर से मुकदमें में वांछित ईनामिया बदमाश की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने पुलिस महानिदेशक द्वारा गौवंस का वध व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व एसओजी/सर्विलांस टीम आज दिनांक 19.09.2022 को हल्लौर नहर पुलिया से समय रात्रि 01.30 बजे से पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद 312 बोर नाजायज तमंचा एवं 2 अदद कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर थाना थाना डुमरियागंज पर मु0अ0सं0 223/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुर्व में मुकदमा उपरोक्त में पांच अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई थी शेष दो अभियुक्त पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र -बस्ती द्वारा प्रत्येक पर 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसमे अभियुक्त संजु अहमद फारुकी उर्फ रौआब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ फारुकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर कि गिरफ्तारी की गयी ।

Leave a Reply