विजयदशमी पर हिंदू समाज ने हनुमानगढ़ी में किया शस्त्र पूजन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अधर्म पर धर्म की जीत से उत्साहित हिंदू समाज द्वारा मनाये जाने वाले विजयदशमी को जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय स्थित हनुमानगढ़ी पर आत्मरक्षार्थ रखे गये शस्त्रों का मंत्रोचार व विधि विधान से शस्त्र पूजन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिद्धार्थनगर के आह्वान पर व्यापार मंडल सिद्धार्थनगर व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा तथा विश्व हिंदू महासंघ सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वाधान में सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित हनुमानगढ़ी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शस्त्र पूजन में अखंड प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, श्याम नारायण चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन हिताय पार्टी, भीम चंद कसौधन कसौधन सेवा समिति, सूर्य प्रकाश चौबे जिलाध्यक्ष ठेकेदार संघ, रूपेश सिंह व हरिशंकर सिंह शिक्षक रामकुमार मिश्र, राकेश दत्त त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, अजय कसौधन जिलाध्यक्ष व्यापार संगठन, ओमप्रकाश कसौधन कसौधन सेवा समिति उपाध्यक्ष, अविनाश सिंह, नागेश प्रताप सिंह, उमेश सिंह एडवोकेट, संतोष वर्मा, इंजीनियर अनादि प्रताप सिंह, राजा मिश्र, अजय राय, राजू सिंह, विपुल शुक्ला, अमन जयसवाल, शेखर सिंह एडवोकेट, संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में विधिवत शस्त्रों का पूजन हिंदू धर्म के रीति रिवाज के साथ शामिल हुए।
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष भूप नारायण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा विजयादशमी के दिन हिंदू धर्म में शस्त्रों का पूजन राम के लंका विजय के पश्चात अयोध्या वापसी का प्रतीक है।
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने आह्वान किया कि हिंदू संगठन अपने को मजबूत करने के लिए अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित हो, जिससे विपत्ति काल में देश की रक्षा के लिए हम अपने प्राणों की आहुति शस्त्रों के साथ देने के लिए तत्पर रहें।
पंडित श्याम नारायण चौबे ने उपस्थित सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा हिंदू समाज के एकत्रीकरण करने के लिए और सर्वजन के हित के लिए हम सदैव तत्पर रहते हुए काम करेंगे और जनहित के कार्य कामों में ऐसा अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
अजय कसौधन ने कहा कि देश के लिए हमेशा भामाशाह के रूप में हमारा व्यापारी वर्ग समाज के साथ रहा है।
राकेश दत्त त्रिपाठी ने सभा में सभी के आगमन और शस्त्र के पूजन की परंपरा को सिद्धार्थनगर में विधि विधान से स्थापित करने के लिए धन्यवाद दिया।
राम शंकर उर्फ शेखर सिंह ने सभी संगठनों को एकजुट होकर समाज हित में काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शहर के सम्मानित व नामचीन हस्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।