उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन का हुआ जिले पर लाईव प्रसारण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। नौगढ़ नगर मण्डल में माता शिंघेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता काफी प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे थे।
इस अवसर पर कपिलवस्तु (सदर) विधानसभा के विधायक श्यामधनी राही ने कहा जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई ही और जिस प्रदेश में भाजपा की सरकार है वहां मंदिरों का जीर्णोद्धार तेजी से हो रहा है। हमारे हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति का सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारी के साथ प्रसारण देखते जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा आज का दिन तो ऐतिहासिक दिन है। रोम-रोम पुलकित है मन आनंदित और प्रसन्नता से भरा हुआ है। महाकाल महाराज की भक्ति में पूरा देश डूबा हुआ है हम सभी कार्यकर्ता गदगद और प्रसन्न हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा महाकाल महाराज को श्री महाकाल लोक समर्पित कर रहे हैं।
इस दौरान राजेश जयसवाल, अर्चिस्मान मिश्र, विजयकांत चतुर्वेदी, फतेहबहादुर सिंह, विपिन सिंह, राकेश दत्त त्रिपाठी, अनूप चौबे, विजय पांडेय, मिक्की सिंह आदि उपस्थित रहे।