सपा नेता उग्रसेन सिंह ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल, किया राहत सामग्री  वितरित

October 15, 2022 4:45 PM0 commentsViews: 386
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह ने बाढ़ ग्रस्त गावों बिगाउवा नाला, रामनगर, रेहकट, पथरदेइयां, भूतहवा, भुताहियां, बभनी, जमहिरिया, सिरसिया मिश्र, सिरसिया राजा, लालपुर, जखौलिया समेत दर्जनों गाँव पहुँचकर बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जाना एवं उनमें राहत सामग्री भुजा, बिस्कुट, माचिस, कैंडिल, एवं पानी पैकेट का वितरण किया।

इस दौरान सपा नेता उग्रसेन सिंह ने कहा कि इस बाढ़ की त्रासदी में शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि पूरी तरह से संवेदनहींन दिखे।संवेदांनहीनता का नतीजा रहा की आज शोहरतगढ़ विधानसभा के साथ पूरा जिला बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है।

इस दौरान वीरेंद्र तिवारी विष्णु उमर, रामू यादव, खुर्शीद खान, दीपांकर सिंह, गुड्डू सिंह, शाह मोहम्मद खान समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply