बर्डपुऱ-10 में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत, दर्जन भर बीमार

November 4, 2022 1:50 PM0 commentsViews: 125
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 के रामनगर गांव में डायरिया फैलने से 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। सभी को इलाज के लिए सीएचसी बर्डपुर में भर्ती कराया गया है। घटना से ग्रामीणों में बहुत बेचैनी व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक, डायरिया के प्रकोप से रामसेवक (55) की गुरुवार की शाम मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुबोध चंद्रा ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ितों इलाज किया और गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजवाया। उन्होंने बताया कि गांव के सात घरों के लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं। सभी का इलाज हो रहा है।

रामनगर में डायरिया फैलने की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति की मौत के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का छिड़काव कराया।  स्वास्थ्य विभाग की टीम पड़ित गांव पर सतर्क नजर रखे हुए है।

 

 

Leave a Reply