कैप्टन कौशलेन्द्र सिंह को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने किया सम्मानित

December 1, 2022 8:20 PM0 commentsViews: 256
Share news
अजीत सिंह 
गोरखपुर। यूपी के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने पूर्वांचल कला सम्मान समारोह के तहत पिछले 3 महीनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के विद्यालयों, कोचिंग सेंटर व व्यक्तिगत श्रेणी की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया।
मुख्य अतिथि नवनीत सहगल द्वारा गोरखपुर में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के संचलक व क्षत्रिय महासभा युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह चंचल के पिता व कैप्टन कौशलेन्द्र सिंह पूर्व विमान चालक को व्यक्तिगत क्षेत्र में प्रेरणादायी समाज सेवा करने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान अंधियारी बाग गोरखपुर में आयोजित था। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुष्पदंत जैन और सजा मोदी, कन्याखरी अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम के आयोजक और नव भारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह रहे। उक्त कार्यक्रम पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर ,बस्ती, खलीलाबाद के साथ संतकबीरनगर और मऊ जिले के विद्यालयों कोचिंग एवं व्यक्तिगत श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराइ गई थी।
पुरी जानकारी पढ़ें
खेल के तहत शक्तितोलन, भारोतोलन, नृत्य, गायन, चित्रकला, सामन्य ज्ञान, निबंध, प्रतियोगिता (जूनियर, सीनियर्स, ओपन एज) में अयोजित हुईं स्कूली  प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जो सभी के स्कूलों, संस्थानों में आयोजित हुई उसमें कुल 9600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया द्वितीय चरण में कुल 1200 प्रतिभागी सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर सफल हुए, दिव्यांग जनों के लिए अलग से चित्रकला एवं ट्राई साइकिल रेस दृष्टिबाधित छात्रों के लिए गायन की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई थी जिसमें 400 दिव्यांग प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था  एवं अंत में विजई प्रतिभागी एवं सांत्वना प्राप्त करने वाले कुल 800 प्रतिभागी सभी कार्यक्रम में मौजूद रहे जिन्हे सम्मानित किया गया।
इनके अलावा समाज में प्रेरणादायक कार्य करने हेतु जनता फ्रिज एवं अन्य कार्यों के माध्यम से समाज सेवा करने के नाते सुप्रिया द्विवेदी एक छोटे से गांव से फैशन डिजाइनिंग की शुरुआत करने से लेकर बड़े-बड़े शहरों में  फैशन डिजाइनर बनने की चाह रखने वाली बच्चों के लिए प्रेरणादाई बनती वैशाली सिंह को सम्मानित किया गया।
नशा मुक्ति का संदेश  जगाने वाले पूरे पूर्वांचल में नशा मुक्ति शुद्धीकरण केंद्र जिनके प्रेरणा से स्थापित हुआ कैप्टन कौशलेंद्र सिंह, साइकिल से एशिया के कई पहाड़ चढ़ने वाले पर्वतारोही माउंटेनियर उमा सिंह, अपनी वाली मधुरिता के नाते पूरे पूर्वांचल में  एंकरिंग के लिए आकृति विज्ञा अर्पण, छोटे से गांव से आकर दिल्ली लखनऊ से बड़े शहरों में एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के दिलों में अपने डांस से जगह बनाने वाले विशाल सैनी को पूर्वांचल एक्सप्रेस नल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply