गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न

December 13, 2022 4:27 PM0 commentsViews: 333
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “क्या विवाह हेतु युवा स्वयं निर्णय लें अथवा किसी भी परिस्थिति में माता-पिता का निर्णय सर्वमान्य मना जाए” जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा हुई। छात्र छात्राओं के दो पक्षो नें अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय के बच्चों में लाल सदन से- आरुषी सिंह, अनुराग चौधरी एवं पीले सदन से- ख़ुशी पासवान, हिमांशु नें विषय के विपक्ष में अपना तर्क प्रस्तुत किया तथा हरे सदन से- अंजली चौरसिया, पिंकी अग्रहरि एवं नीले सदन से- अनन्या अग्रहरि, साक्षी नें विषय के पक्ष में अपना तर्क प्रस्तुत किया।

निर्णायक मण्डल जज के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य  एम. डी. डोनी, एकेडमिक हेड सुनील पाण्डेय एवं हिंदी के प्राचार्य राम किंकर पाण्डेय सहित विद्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply