46 बटालियन द्वारा आयोजित सीएटीसी 171 कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ

December 13, 2022 5:00 PM0 commentsViews: 102
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। एनसीसी बटालियन द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्धयालय में कैम्प आयोजन किया गया है। सब कैम्प दिनांक 12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंप में 600 कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाना है।

कैंप कमांडेंट कर्नल वीके शर्मा अपने संबोधन में संबोधन प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स को कैंप के बारे में जरूरी हिदायतें दी। यह कैंप जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन दोनों पीके छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देगा। कैंप में प्रतिभाग करने के लिए 5 एनसीसी ऑफिसर कैप्टन मुकेश कुमार, कैप्टन हेमंत राज उपाााध्याय, बृजेंद्र मणि तिवारी, पंकज चौधरी,

एडम अफसर 46 बटालियन लेफ़्टिनेंट करनाल वीके पटियाल, सूबेदार मेजर अमित राणा, सूबेदार बीएस मंगलम, सूबेदार खजान सिंह, सूबेदार अंजनी कुमार दुबे , नायब सूबेदार दीपक कुमार, हवलदार लक्ष्मण, हवलदार पुणे, हवलदार देवेंद्र, हवलदार रमेश, हवलदार भोपाल, हवलदार चंद्रशेखर, नायक ओम प्रसाद, बीएचएम दीपक थापा मौजूद रहे।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित इस कैंप में प्रातः 6:30 बजे कैडेट्स को पीटी, 8:30 ड्रिल और 10:00 बजे कैंप कमांडेंट का ओपनिंग एड्रेस किया गया, दोपहर 12:00 लंच एवं 3:00 से मैप रीडिंग वेपन ट्रेनिंग सेक्शन फॉरमेशन की जानकारी दी गई।

Leave a Reply