सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई पुण्यतिथि 

December 15, 2022 6:46 PM0 commentsViews: 122
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन शादिक अहमद व अध्यक्षता अनिल सिंह अन्नू ने किया। मुख्य वक्ताओं में हरि शंकर लाल श्रीवास्तव, सुदामा प्रसाद, गुल मोहम्मद, आनंद श्रीवास्तव रहे।

अपने संबोधन में अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू ने कहा लौह सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1975 को गुजरात प्रांत के खेड़ा जिले में हुआ और स्वर्गवास 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। सरदार बल्लभ भाई पटेल पंडित जवाहरलाल नेहरू के सरकार में बतौर गृहमंत्री का सफल कार्य किया। आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभभाई पटेल पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका थी। श्री सिंह ने आगे कहा इसीलिए सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश की जनता लौह पुरुष के नाम से जानती है।

अपने संबोधन में शंकर लाल श्रीवास्तव ने कहा आज देश को पंडित जवाहरलाल नेहरू और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताए रास्ते पर चलकर देश को अखंड बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर सुदामा प्रसाद, गुल मोहम्मद, रितेश कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रमोद कुमार, उमाशंकर कसौधन, होरी लाल, ,आनंद श्रीवास्तव संतोष चौधरी, देवेंद्र राव, शौकत अली, जितेंद्र धर द्विवेदी ,नियाज अहमद, ओमप्रकाश, अकरम अली आदि की मौजूदगी रही।

Leave a Reply