लेदर क्रिकेट सिजन-3: सिद्धार्थनगर ने संतकबीरनगर को 12 रन से हराकर सेमीफाइनल में

December 21, 2022 8:34 AM0 commentsViews: 255
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित गौतम बुद्ध लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 चल जिला सपोर्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीजन-3 का दूसरा मैच सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के बीच हुआ जिसमें सिद्धार्थनगर ने प्रतिद्वंडी को 12 रन हराया। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोशियेशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह रहे।

टॉस जीतकर संतकबीरनगर टीम के कप्तान राहुल राय ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। सिद्धार्थनगर ने 18.5 ओवर में वसीर अहमद के 64 व रौनक श्रीवास्तव के 24 रनों की बदौलत 141 रन का लक्ष्य खड़ा किया। संत कबीर नगर की तरफ से मिलन यादव ने चार, किसन ने दो व रहमान ने दो विकेट लिया।

 

142रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संतकबीरनगर टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मानस की शानदार पांच विकेट की बदौलत सिद्धार्थनगर ने इस मुकाबले को 12 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। संतकबीरनगर की तरफ से अन्श ने 57 शुभम ने 27 रनों का योगदान दिया। सिद्धार्थनगर की तरफ से मानस ने पांच विकेट आयुष श्रीवास्तव ने 2 विकेट, एक अन्य बालर ने 1 विकेट प्राप्त किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मानस सिंह राजपूत सिद्धार्थनगर टीम को दिया गया।

इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर आयोजक उपाध्यक्ष सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन योगेश वर्मा, संयुक्त सचिव विपिन त्रिपाठी, सचिव विवेक मणि त्रिपाठी, अंपायर भूमिका नदीम अहमद और काजू, कॉमेंटेटर सोहेल सिद्दीकी, ऑनलाइन स्कोरिंग कृष्णा यादव व आलोक साहनी रहे रहे।

Leave a Reply