वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता रिपुंजय सहाय प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित

December 28, 2022 4:12 PM0 commentsViews: 241
Share news

अजीत सिंह 

फाईल फोटो-  रिपुंजाय सहाय

सिद्धार्थनगर। दी यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के गत दिवस सम्पन्न हुए चुनाव में जिले के वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता रिपुंजय सहाय के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने के उपरांत जिले के अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर रिपुंजय सहाय को बधाई दी है।

ज्ञातव्य हो कि प्रान्तीय संगठन “दी यूपी टैक्स बार एसोसिएशन” उत्तर प्रदेश सत्र 2022-24 का चुनाव 24 दिसम्बर को वाराणसी में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रिपुन्जय सहाय प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अच्छे वोटों से निर्वाचित घोषित हुए। गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर जनपद से इसके पहले कभी किसी को प्रान्तीय संगठन में जगह नहीं मिल पायी थी। अधिवक्ता रिपुंजय सहाय की इस उपलब्धि पर साथी अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। हालांकि पिछले सत्र 2020-22 के लिये रिपुन्जय सहाय को पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सदस्य नामित किया था।

इसी क्रम में टैक्स बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष एचएन द्विवेदी तथा बार के सभी सदस्यों द्वारा जीत की खुशी में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर अधिवक्ता रिपुन्जय सहाय को सम्मानित किया गया। जिसमें डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ सौरभ, असिस्टेंट कमिश्नर राम अनुज मौर्या, असिस्टेंट कमिश्नर (सचल दल) महेन्द्र चौधरी तथा टैक्स बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के सभी अधिवक्ताओं नें फूल माला पहनाकर रिपुन्जय सहाय को सम्मानित किया।

समारोह का संचालन अधिवक्ता अनूप श्रीवास्तव नें किया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रहलाद जायसवाल, बीरेन्द्र मदेशिया, राकेश सिंह, बी एन अग्रहरि, शांतनु दूबे, संजय यादव, अजय जायसवाल, विपिन त्रिपाठी, संदीप द्विवेदी, बीएस मणि त्रिपाठी, अमरेश श्रीवास्तव, बैजनाथ गुप्ता, अमन मणि त्रिपाठी, विनोद चौबे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply