भारत माता की वंदना से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो रही है- क्रीड़ा भारती

January 31, 2023 8:06 AM0 commentsViews: 253
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिस भूमि पर हमने जनम लिया है जिस भूमि का हमें पोषण अन्न जल वायु के रूप में मिलता है उस पवित्र भारत की वंदना राष्ट्र का बच्चा बच्चा कर रहा है यही भाव प्रत्येक नागरिकों में क्रीड़ा भारती भर रही है जिससे उस नागरिक से भारत माँ का कर्म के क्षेत्र में वंदना हो।

उक्त उद्गार क्रीडा भारती के गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरुण प्रजापति ने सोमवार को मुख्यालय के मधुकरपुर में बने सिद्धधाम मॉ भद्रकाली परिसर भारत माता आरती कर्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने कहा हम राष्ट्र की आराधना विभिन्न क्षेत्रों में निष्ठा पूर्वक कार्य करके भी कर सकते हैं चिकित्सा, अभियांत्रिकी, शिक्षा, सेवा, कृषि व्यापार मैं राष्ट्र को केंद्र मानकर अपने कार्यों को हम शुचिता पूर्वक करें तो हम अपने राष्ट्र की सेवा ही करेंगे।

सर्व प्रथम माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप द्वीप द्वारा आराधना किया गया फिर भक्ति भाव से भारत माता की आरती उतारी गई। आए हुए समस्त भक्तों ने माँ भारती को नमन किया अंत में माँ भद्र काली की दिव्य आरती सम्पन्न हुई। मॉ भद्रकाली के भक्त रामकरन गुप्ता ने आए हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन कैलाश मणि त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में अभिषेक पाठक, प्रेमसागर पाण्डेय, शिव सागर पाण्डेय, राघव तिवारी, अनिल पान्डेय, नंदकिशोर पांडे ऊर्फ मुन्ना पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, प्रहलाद पांडे, सुरेश, बिंदास गुप्ता, रैना, सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य गण एवं मधुकरपुर के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply