हितार्थ सम्मेलन के लिए शिक्षा मित्रों ने सांसद को सौंपा आमंत्रण पत्र
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसएिशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला, जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी शनिवार को सांसद जगदंबिका पाल से आवास पर मुलाकात की। उनसे सम्मेलन में मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। सम्मेलन में जिले से ढाई हजार शिक्षा मित्र परिवार संग पांच हजार की संख्या में शामिल होंगे।
आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसएिशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला, ने सांसद को अवगत कराया कि 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान में संगठन की ओर से हितार्थ महासम्मेलन आयोजित है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि महासम्मेलन में जिले के ढाई हजार शिक्षा मित्र अपने-अपने परिवार के लगभग पांच हजार सदस्यों के साथ सहभागिता करेंगे। उन्होंने सांसद से भी हितार्थ महासम्मेलन में मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होने का अनुरोध किया।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि शिक्ष मित्रों की आवाज को सदैव उठाता रहा हुं। उनके हितों की रक्षा के लिए संसद में कई बार मुद्दा रखा। भविष्य में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप शिक्षा मित्रों के भविष्य को लेकर हर स्तर पर सतत प्रयास करेंगे।
जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने बताया कि सम्मेलन को लेकर शिक्षा मित्रों में नई आसा जगी है। पूरी ताकत और उत्साह के साथ सघन जनसंपर्क शुरू कर दिए हैँ। शोहरतगढ़, नौगढ़ तहसील के शिक्षा मित्र ट्रेन से, बांसी, डुमरियागंज, इटवा के अधिकांश साथ बस से लखनऊ पहंचने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। निजी साधनों से भी शामिल होने की रणनीति तैयार की जा रही है।