पेड़ किसी और का बेच दिया किसी और ने, रातो रात काट दिया गरीब का हरा पेड़
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। थाना लोटन अंतर्गत ग्राम सैनुवा में एक ही रात में सेमर का हरा भरा विशाल पेड़ काट कर गायब किए जाने की घटना प्रकाश में आया है। ग्राम सैनुवा निवासी इंद्रजीत सहानी का सेमर का हरा भरा पेड़ जो मंगलवार की शाम तक अपने स्थान पर खड़ा था उसे सैनुवा ग्राम निवासी हरिराम, रामजीत एवं शर्वजीत द्वारा किसी ठिकेदार के हाथ बेच दिया गया जिसे रात में ही काटकर पेड़ का आधे से अधिक हिस्सा गायब कर दिया गया तथा शेष कुछ लकड़ी बुधवार तक मौके पर मौजूद था।
पता चला है इस संबन्ध में इंद्रजीत द्वारा थाना लोटन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत कर दिया था। कल दोपहर बाद ठिकेदार मय दल बल सहित लकड़ी उठाने सैनुवा पहुंच गया और लकड़ी ट्राली ट्रैक्टर पर लोड करने लगा जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को हुई जो मौके पर पहुंच कर ट्राली को रोक दिया। जिससे ठिकेदार झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इसकी जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा 112 एवं थाना लोटन को दूरभाष पर दी।
पुलिस द्वारा ट्राली ट्रैक्टर मय लकड़ी थाने पर लाई गई है लेकिन अभी तक चोरी से पेड़ काटने के संबंध में और न ही किसी अन्य मामले में थाना प्रभारी द्वारा कोई मामला पंजीकृत किया गया। जबकि इसके संबंध में इंद्रजीत द्वारा थाना प्रभारी लोटन से मिलकर तहरीर दी है। रातों रात हरा भरा पेड़ काटकर लकड़ी उठा ले जाना केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान मात्र नही है बल्कि बन विभाग के जिम्मेदारों के कार्यप्रणाली पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी लोटन से 9454404237 पर शाम 4:30 के लगभग बात कर जानकारी प्राप्त करनी चाही गई पर मोबाईल रिसीव नहीं किया गया।