राज्य कर्मचारी संघ ने डीएम से दिव्यांगों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की माँग की
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नगर निकाय चुनाव में दिव्यांग कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त रखने की माँग डीएम से की है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल एवं जिलामंत्री राजेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में लिखा कि नगर निकाय के निर्वाचन में दिव्यांगो, गर्भवती महिलाओं, बीमार कर्मचारीयों तथा पति पत्नी के सरकारी सेवा में होने पर केवल पति की नगर निकाय के निर्वाचन में ड्यूटी लगाने की मांग की है।
कर्मचारी नेता द्वय ने लिखा कि नगर निकाय के निर्वाचन में लगे कार्मिकों की समस्याओं के निदान हेतु अलग काउंटर भी खोलने की भी मांग की है।