निकाय चुनाव: भारी समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया फतेबहादुर सिंह ने

April 18, 2023 6:58 PM0 commentsViews: 710
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सिद्धार्थनगर नगर पालिका के इंदिरानगर वार्ड के निवर्तमान सभासद व भाजपा के जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ मंगलवार को सदर तहसील में अपना पर्चा दाखिल किया। इनके पर्चा दाखिला में वार्ड वासियों का जनसैलाब दिखा और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगे।
सुबह दस बजे से सभासद फतेबहादुर सिंह के इंदिरानगर स्थित आवास पर उनके समर्थकों का जमावड़ा होने लगा था। सैकड़ों समर्थकों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी मिश्रा, सदर ब्लाक प्रमुख राजेश मिश्रा, भाजपा के उपाध्यक्ष दीपक मौर्या, नगर अध्यक्ष अर्चिस्मान मिश्रा की अगुआई में उनके समर्थकों की फ़ौज नारेबाजी करते हुए वहां से निकलकर कालीमंदिर, गायत्री मंदिर से जीजीआईसी गली होते हुए हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के पश्चात नामांकन स्थल तहसील पहुंचे जहां जमा हुआ।
इस काफिले में वार्ड के विधान पाण्डेय, विजय पाण्डेय, राजू श्रीवास्तव, रामू पाठक, उमेश सिंह सेंगर, राजन सिंह, शैलू सिंह, विकास उर्फ़ गल्लर, राजेश यादव, चांद खा, पंकज पाण्डेय, पंडित सिंह, रुद्र प्रताप, बंटी, महेश द्विवेदी, अरविन्द तिवारी, अमित सिंह, निशांत पाण्डेय, संतोष कश्यप, सोनू यादव, डब्लू तिवारी, सोनू सिंह सहित लगभग दो से ढाई सौ समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply