अक़ीदतमंदो ने माहे रमजान की आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज अदा किया

April 21, 2023 7:50 PM0 commentsViews: 340
Share news

सरताज आलम


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पूरे जनपद समेत नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जामा मस्जिद में माहे रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज अकीदतमंदों ने शांति पूर्वक ढंग से अदा किया। जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ कारी सिराज अहमद ने जुमा अलविदा की नमाज को पढ़ाया। उन्होंने कहा की रमजान का महीना बेहद बरकत और नेमत का महीना है। इसमें अल्लाह के बंदे द्वारा किए गए इबादत का बहुत बड़ा सवाब है।

लोगों ने नमाज अदा करने के साथ मुल्क व कौम की अमन व शांति के लिए दुआ मांगी। अपने गुनाहों से लोगों ने तौबा किया। इमाम ने कहा कि रोजेदारों के लिए ईद खुशी का दिन है। आपसी मेलजोल और मोहब्बत के साथ एक दूसरे से मिलकर त्यौहार को मनाना चाहिए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय पुलिस सुरक्षा जवानों के साथ मस्जिद के पास तैनात रहे। इस दौरान जामा मस्जिद के सदर अल्ताफ हुसैन, नवाब खान, डॉ सरफराज अंसारी, डाॅ. शादाब अंसारी, ई. एजाज अंसारी, वकील खान, अप्सर अंसारी, अतीक खान, शमशेर उल हक, एजाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply